Tuesday, June 18, 2024
Home » मुख्य समाचार » अलग अलग थाना क्षेत्र में शव मिले, पुलिस ने पीएम के लिए भेजे

अलग अलग थाना क्षेत्र में शव मिले, पुलिस ने पीएम के लिए भेजे

IMG-20170815-WA0113-300x225-2कानपुर, जन सामना संवाददाता। बर्रा थानाक्षेत्र के दामोदर नगर में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की चर्चा जैसे ही आसपास फैली, बर्रा पुलिस के हाथ पाॅव फूल गये। आनन फानन बर्रा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की जाॅच पड़ताल में पता चला कि शव किसी स्मैक के लती का है। वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक नशे का लती लग रहा था और वह काफी देर से इधर उधर टहल रहा था। कमजोरी होने के कारण वो रोड पर गिर पड़ा होगा, काफी देर तक शरीर में कोई हरकत न होते देख क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि मौके पर पहुची बर्रा पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर शव को पोस्टर्माटम के लिये भेजा।
वहीं दूसरी घटना थाना गोविन्दनगर क्षेत्र की है। सीटीआई नहर में किसी अज्ञात व्यक्ति की सरकटी लाश मिली। क्षेत्रीय पुलिस ने काफी प्रयास किया लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। घटना मंगलवार की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कानूनी कार्रवाई की।